लखनऊ, जुलाई 19 -- जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में अब तक 1433 के बैंक खातों में स्वालम्बी बनने के लिए धनराशि पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर आयोजित कार्यशाला में इसकी जानकारी दी गई। उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना पिछले वर्ष शुरू हुई थी। वर्ष 2024 में 643 और इस साल अप्रैल माह से अब तक 790 युवाओं को योजना का लाभ मिल चुका है। शुक्रवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से लखनऊ में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के निर्देशानुसार इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो पालियों में यह कार्यशाला हुई। उपायुक्त उद्योग एमके चौरसिया ने बताया कि इस साल अब तक 2004...