लखनऊ, मार्च 10 -- टीबी को खत्म करने के लिए लगातार मरीजों की पहचान की जा रही है। पहली जनवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है। अब तक कुल 5272 मरीज ढूंढे गए हैं। इनमें से 3630 टीबी मरीजों को 902 निक्षय मित्रों ने गोद लिया है। ये बातें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने कहीं। वह सोमवार को सदर अस्पताल में टीबी मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर केजीएमयू में उप अधीक्षक नर्सिंग प्रदीप गंगवार और उनके तीन साथियों ने 51 टीबी मरीजों को गोद लिया। डॉ. एके सिंघल ने कहा कि टीबी मरीजों के इलाज में जितना जरूरी नियमित दवाओं का सेवन है उतना ही जरूरी है उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना है। निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों के इलाज के दौरान 1000 रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जाती है ताकि वे पौष्टिक...