बागपत, अगस्त 13 -- लखनऊ में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ व यूनिसेफ ने वीमेन पावर लाइन 1090 के काउंसलर्स हेतु एक दिवसीय फैमिली काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। ऑनलाइन कार्यशाला में नगर के जनता वैदिक कालेज की हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. गीता रानी ने भी भाग लिया। इस दौरान पुलिस और काउंसलर्स के मानसिक स्वास्थ्य के लिए 'संवेदना सेवा सपोर्ट' का विमोचन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं डीएसपी प्रियंका यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...