बागपत, दिसम्बर 2 -- खेकड़ा। महामना मालवीय इंटर कॉलेज, खेकड़ा (बागपत) का स्काउट-गाइड दल 19वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी डायमंड जुबिली में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को वापस लौट आया। विद्यालय परिसर में लौटे दल का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस भव्य आयोजन में कॉलेज के स्काउट-गाइड दल ने टीमवर्क, सेवा भावना और देशभक्ति का अद्वितीय परिचय दिया है, जो पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का विषय है।विद्यालय स्काउट प्रभारी रजनीश झा के नेतृत्व में 54 विद्यार्थियों का दल 19 नवंबर को बागपत से रवाना हुआ था। इनमें महामना मालवीय इंटर कॉलेज से विशेष रूप से 6 स्काउट निशांत, डेनी गौतम, विवेक यादव, आर्यन यादव, आशीष तंवर और हर्ष शर्मा ने जंबूरी में उत्कृष्ट सहभागिता दर्ज कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कार...