मेरठ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ रैली से उत्साहित बसपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने रविवार को पश्चिम क्षेत्र और मेरठ मंडल के प्रभार में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल कर दिया है। अब पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली, पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव के साथ वरिष्ठ नेता सूरज सिंह जाटव को पश्चिम क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही मेरठ मंडल के पदाधिकारियों में भी फेरबदल कर दिया है। माना जा रहा है कि लखनऊ रैली में बसपा के पश्चिम क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही। रविवार को बसपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने रैली की सफलता के बाद दलित-मुस्लिम समीकरण के तहत संगठन में फेरबदल कर दिया है। पश्चिम क्षेत्र में पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली और पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव के साथ अब वरिष्ठ नेता सूरज सिंह जाटव को भी लगाया गया है। इसी तरह मेरठ मंडल की जिम्मेदारी डा.कमल सिंह राज, मे...