लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता शहर में रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने बाहर निकलने वालों को बचने का मौका नहीं दिया। बारिश का यह सिलसिला बुधवार-गुरुवार की रात से शुरू हुआ जो कि शुक्रवार की शाम तक चला। बीती देर रात अचानक तेज हवा चलनी शुरू हुई। इसके बाद सीधे मूसलाधार बारिश होने लगी। ऐसे में जरूरी कार्य से बाहर निकलने वाले और वापस लौट रहे दो पहिया सवार बारिश से बच नहीं पाए। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार रात में अलीगंज स्थित सेंटर पर 17.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार को सुबह धूप खिली फिर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर में अचानक फिर बादल घने हो गए और मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई। शाम चार बजे तक कई इलाकों में दो से तीन बार तेज बारिश हुई। सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच लखनऊ एयरपोर्ट पर 1.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौस...