लखनऊ, दिसम्बर 5 -- राजधानी लखनऊ में रिश्तों का खून हो गया। घर के बाहर चौतरे पर बैठे जन्मांध चाचा वीरेंद्र यादव (40) को बाइक सवार भतीजे ने बेटे संग मिलकर असलहे से सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों बाप बेटे बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे भतीजे ने नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। टांड़खेड़ा निवासी भतीजे कपिल यादव के अनुसार चाचा वीरेंद्र यादव उर्फ डोंगा मानकनगर के मेहंदी खेड़ा निवासी थे और जन्मजात दृष्टिहीन थे। पिछले छह महीने से अपनी माँ अशोका देवी के साथ टांड़ खेड़ा स्थित ननिहाल में रह रहा था। शुक्रवार शाम वीरेंद्र गाँव निवासी सुरेश के घर के बाहर बनी पानी की हौदिया की दीवार पर बैठे थे तभी उस...