लखनऊ, मई 26 -- बुधवार से मौसम बदलने का संकेत गुरुवार को बारिश की उम्मीद लखनऊ प्रमुख संवाददाता बीते 10 दिनों से राज्य के कई जिलों में बार-बार आंधी-बारिश का सिलसिला चल रहा है। उमड़ते घुमड़ते बादल राजधानी के आसपास तक अच्छी बारिश कर रहे हैं। वहीं, लखनऊ के ऊपर पहुंचने तक बिखर जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बादलों को पर्याप्त नमी भी मिल रही है। बावजूद इसके कई अन्य कारण हैं जिनकी वजह से बारिश नहीं हुई। कई बार तो मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बारिश की उम्मीद अभी बनी हुई है। मंगलवार से लेकर बुधवार की दोपहर तक बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके बाद यूपी के ऊपर बना हुआ चक्रवाती हवा का परिसंचरण नम हवाओं से ताकत पाएगा। इसके असर से बुधवार की शाम तक बादल घने हो जाएंगे। इक्का दुक्का स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सक...