लखनऊ, जून 19 -- काले घने बादलों ने गुरुवार की रात पूरे शहर को ढंक लिया। इस दौरान शुरू हुई बारिश का सिलसिला शुरू हुआ तो फिर रुका नहीं। पुराने शहर से लेकर काकोरी और आगरा एक्सप्रेस वे की ओर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अगले 24 घंटों में लखनऊ पहुंच सकता है। इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। बादलों की आवाजाही सुबह से रही। दोपहर में सिस गोमती यानी हजरतगंज और पुराने शहर की ओर बादल ज्यादा घने छाए। इस दौरान कई इलाको में एक घंटा बारिश हुई। रात पौने नौ बजे के आसपास एक बार फिर बादल छाए। इसके बाद पूरे शहर में बारिश शुरू हो गई। इस बीच चौक, अकबरी गेट, नक्खास, ठाकुरगंज, बालागंज, अंधे की चौकी, काकोरी, जेहटा, मोहान रोड और आसपास के इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। अमौसी स्थित प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के अनुसार फिलवक्त बारिश की वजह कम हवा के द...