लखनऊ, दिसम्बर 20 -- पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के नाते शनिवार को भी राजधानी में कड़ाके की सर्दी रही। दिन के तापमान में बहुत अधिक परिवर्तन तो नहीं हुआ लेकिन गलन से लोग ठिठुरते रहे। दोपहर में हल्की पछुआ हवा ने मुश्किलें बढ़ा दीं। रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन अधिकतम तापमान में बड़े उतार-चढ़ाव की आशंका जताई है। अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बने रहने की संभावना है। रात और सुबह घने कोहरे के चलते समान्य दृश्यता 100 मीटर से भी कम आंकी गई। लखनऊ में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं। सुबह कोहरे के दौरान बूंदें महसूस की गईं। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे और सर्दी के लिहाज से अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं। मौसम विभाग ने 22 व 23 दिसंबर को कई इलाकों में मध्यम से घने कोहरे की आशंका जताई है। अभी एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बने रहने...