लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ के 2500 होटल आग के मुहाने पर हैं। इनमें से किसी के पास फायर एनओसी नहीं है। अग्निशमन विभाग ने केवल 93 होटल को ही फायर एनओसी जारी की है। बाकी सब अपने हिसाब चल रहे हैं। मनमानी का आलम यह है कि नोटिस का जवाब भी नहीं देते। अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी कई नोटिसों के बावजूद थकहार कर बैठ जाते हैं? होटल एसोसिएशन के मुताबिक 2500 छोटे और 100 बड़े होटल लखनऊ में हैं। पता चला है कि अग्निशमन विभाग ने 135 होटल संचालकों को नोटिस जारी की है और 80 का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को पत्र भेजा है। राज होटल अग्निकांड के बाद हुई थी होटलों की जांच राज होटल में 9 जुलाई 2024 को शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। लपट के बीच 30 से अधिक लोग होटल में फंस गए थे। अग्निशमन कर्मियों ने सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया था। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि पहले ...