लखनऊ, अगस्त 25 -- शहर में दिन भर बारिश का सिलसिला चला। शाम को कई इलाके में मूसलाधार बारिश से जलभराव जैसी स्थिति बन गई। एयरपोर्ट स्थित रेन गेज पर देर शाम 8:30 बजे तक 72 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में 64 मिलीमीटर को भारी वर्षा माना जाता है। बारिश का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। शहर के ज्यादातर हिस्सों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछार थोड़े समय के अंतराल पर होती रही। शाम पांच बजे के करीब कई इलाकों में मूसलाधार वर्षा शुरू हुई। बारिश की तीव्रता मलिहाबाद, काकोरी से लेकर दुबग्गा, पारा, आगरा एक्सप्रेस वे के आसपास, कृष्णानगर, आशियाना और सरोजनीनगर के इलाकों में ज्यादा रही। एयरपोर्ट स्थित मौसम केन्द्र भी इसी दायरे में आता है। वहीं, सुबह से बदली बारिश का क्रम जारी रहने से दिन के तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस की गि...