लखनऊ, नवम्बर 18 -- काकोरी में अजीतन खेड़ा मोड़ के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में मृत बाइक सवार उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी मासूफपुर जसरा का रहने वाला था। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। अजीतनखेड़ा मोड़ के पास सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार 27 वर्षीय विमलेश शर्मा उछलकर सड़क पर गिरा। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं, विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। काकोरी थाने की पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल विमलेश को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची। ट्रामा में डॉक्टरों ने विमलेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास से बरामद मोबाइल से फोन कर परिवारीजनों को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज द...