फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- कायमगंज, संवाददाता दिल्ली रोड स्थित श्यामनगर के पास सोमवार सुबह स्कूल जा रहे मासूम छात्र को घायल करने वाली बस के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल छात्र की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे शिवरईवरियार निवासी 10 वर्षीय कार्तिक अपनी बहन छाया के साथ स्कूल जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी थी। घटना के बाद चालक बस समेत भागने में सफल रहा था। पुलिस ने चाचा रमाकांत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गंभीर घायल कार्तिक को पहले सीएचसी कायमगंज और फिर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें होने के कारण उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया था। वहां से परिजन लखनऊ पीजीआई ले गए। परिजनों के मुत...