नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- यूपी के लखनऊ में गोमती किनारे कमल के फूल के आकार वाला राष्ट्र प्रेरणा स्थल बनकर तैयार है। अब प्रतीक्षा कर रहा है कि कब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्धाटन करेंगे। करीब 232 करोड़ रुपये से तैयार राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके आने का कार्यक्रम पुख्ता हो चुका है। पीएम के कार्यक्रम की हरी झंडी मिलने पर एलडीए के अधिकारियों ने प्रेरणा स्थल का निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दिया है। प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर करीब 1000-1000 फोर व्हीलर के लिए दो पार्किग बनाई गई हैं। चहारदीवारी के बहार भी एक हजार गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी। स्मारक में प्रवेश के लिए वीवीआईपी और वीआईपी गेट बनाए गए हैं। पब्लिक की एंट्री और निकास...