लखनऊ, अक्टूबर 29 -- चार नवम्बर से घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, गणना प्रपत्र साथ रहेंगे लखनऊ प्रमुख संवाददाता जिले में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस विशेष अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाना है, ताकि सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो सकें। कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में एसआईआर का द्वित...