लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में एमबीबीएस की 500 सीटें हैं। जबकि प्रदेश के इकलौते सरकारी कॉलेज केजीएमयू में बीडीएस की 100 सीटें हैं। इसके अलावा होम्योपैथिक, आयुर्वेद और यूनानी कॉलेज में छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे। केजीएमयू में एमबीबीएस (बैचरल ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी) की 250 सीटें हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भी एमबीबीएस की 250 सीटों पर दाखिले होंगे। केजीएमयू में बीडीएस (बैचरल ऑफ डेंटल सर्जरी) की 100 सीटें हैं। यह प्रवेश का पहला सरकारी कॉलेज है जिसमें बीडीएस की पढ़ाई हो रही है। गोमतीनगर स्थित राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज में बीएचएमएस (बैचरल ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की 120 सीटों पर छात्र प्रवेश पा सकेंगे। टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एं...