लखनऊ, अगस्त 12 -- दिवस विशेष-विश्व अंगदान दिवस आज -बीते छह माह में एक भी ब्रेन डेड का नहीं हुआ अंगदान -12000 से ज्यादा मरीज अंगदान की आस में -किडनी, लिवर और कॉर्निया के इंतजार में मरीज लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में अंगदान की मुहीम ठंडी पड़ गई है। 2014 से अब तक कुल 29 ब्रेन डेड मरीजों का अंगदान कराया गया। गुजरे छह माह से एक भी ब्रेन डेड मरीज का अंगदान नहीं हुआ है, जबकि ट्रॉमा सेंटर में हर महीने कई मरीज ब्रेन डेड अवस्था में आ रहे हैं। काउंसलिंग के लिए स्टाफ मौजूद है बावजूद अंगदान को रफ्तार नहीं मिल पा रही है। केजीएमयू में 29 ब्रेन डेड मरीजों से लिवर, किडनी व कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जा चुका है। अभी तक केजीएमयू में लिवर व किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाते थे। ऐसे में अंग निकालकर जरूरतमंद मरीजों के लिए दूसरे संस्थानों में भेजे जाते थे। ...