लखनऊ, नवम्बर 10 -- मुम्बई एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंजेशन का पड़ा असर इंडिगो, आकासा एयरलाइंस की दूसरे रूटों की फ्लाइटें भी प्रभावित लखनऊ प्रमुख संवाददाता मुम्बई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन की वजह से फ्लाइटें लेट हुईं। इसका असर लखनऊ पर भी पड़ा। लखनऊ से मुम्बई के बीच आने जाने वाली 12 फ्लाइटें हैं। इनमें से चार सीधी फ्लाइटें और तीन अन्य फ्लाइटों पर असर पड़ा। मुम्बई एटीसी से विमान को उड़ान भरने या उतरने में क्लियरेंस मिलने में देर हुई। नतीजतन लखनऊ से मुम्बई जाने वाली उड़ानों को रविवार-सोमवार की रात से लेकर सुबह तक लेट लतीफी झेलनी पड़ी। यात्री देरी पर झल्ला उठे, एयरलाइंस ने बताया कि गलती उनकी नहीं। एयरपोर्ट की समस्या है। फ्लाइट संख्या 6ई 5201 रात 9:15 बजे लखनऊ से रवाना होती है। यात्री बोर्डिंग कराने के बाद विमान में बैठ गए लेकिन वह अपनी जगह से द...