लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ के आलमनगर स्टेशन से मिर्जापुर तक अनारक्षित नवरात्र मेला स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से चलाने जा रहा है। यह ट्रेन दो अक्तूबर तक चलेगी। लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04113 मिर्जापुर-आलमनगर नवरा‌त्रि मेला स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से एक अक्तूबर तक मिर्जापुर से शाम 04:50 बजे चलकर विंध्याचल, मांडा रोड, मेजा रोड, नैनी, प्रयागराज जंक्‍शन, प्रयाग, कुंडा हरनामगज, ऊंचाहार, रायबरेली, बछरावां होते हुए उतरेठिया रात 10:38 बजे तथा आलमनगर रेलवे स्टेशन पर रात 11:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04114 आलमनगर मिर्जापुर नवरात्रि मेला स्पेशल 23 सितंबर से दो अक्तूबर तक आलमनगर स्टेशन से रात एक बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए सुबह आठ बजे मिर्जापुर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...