लखनऊ, नवम्बर 25 -- डीएम विशाख जी का औचक निरीक्षण 4 दिसंबर से पहले पूर्ण हो फीडिंग लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से पूरा कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को विधानसभा-174 लखनऊ मध्य के कई इलाकों में औचक निरीक्षण कर तैयारियों की हकीकत परखी। डीएम ने सबसे पहले क्रिश्चियन कॉलेज के बूथ 105 से 109 में समीक्षा की। बीएलओ से फॉर्म कलेक्शन, फीडिंग और मतदाताओं से संपर्क की स्थिति जानी। इसके बाद उन्होंने कैसरबाग के रीड हाल के बूथ 110 से 114 का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। मतदाताओं की शंकाओं का तुरंत समाधान करें जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि फॉर्म भरने में किसी मतदाता को दिक्कत आए तो तुरंत समाधान करें, हर घ...