वाराणसी, फरवरी 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के पांच प्रमुख स्नान पर्व (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि) रेलवे के सभी विभागों के आपसी सहयोग और समन्वय से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस दौरान उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) ने 1020 कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाईं। महाकुम्भ शुरू होने से अबतक 102 करोड़ रुपये आमदनी हुई। यह जानकारी लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने दी। वह बुधवार शाम कैंट स्टेशन डायरेक्टर कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्रियों के गंतव्य की दिशाओं से हिसाब से वर्गीकरण (सेग्रीगेशन) किया गया। इससे सम्बंधित रूट की ट्रेनें चलाने में काफी मदद मिली। डीआरएम ने कहा कि प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जं., वाराणसी जं. (कैंट), अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट स्टेशनों पर 3600 अति...