लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर 76 वाटर कूलर लगाए गए लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को शुद्ध और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर 75 वाटर कूलर लगाए हैं। इसके अलावा आठ वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बादशाहनगर स्टेशन पर 02, ऐशबाग स्टेशन पर 02 एवं लखनऊ जं. 04 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इन वाटर वेंडिंग मशीनों के माध्यम से रेल यात्रियों को सस्ते दर पर आरओ का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि 300 मिली पानी रिफिल दो, कंटेनर के साथ तीन रुपये में दिया जा रहा है। डेढ़ लीटर बोतल रिफिल तीन और बोतल के साथ पांच रुपये में, 01 लीटर पानी रिफिल 5 और कंटेनर के साथ 8, 02 लीटर बोतल रिफिल 8 और बोतल के साथ 12, एवं 05 लीटर बोतल रिफिल 20 और कंटेनर के साथ 25 रुपये म...