उन्नाव, दिसम्बर 12 -- सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही थाना क्षेत्र में अन्नपूर्णा मंदिर के पास निजी और सरकारी बसों के ठहराव की वजह से शुक्रवार शाम जाम का मुंह देखा। शाम छह से सात बजे तक वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ सके। दही थाना क्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास सवारी लेने के लिए प्रतिदिन शाम के समय निजी और सरकारी बसें खड़ी होती हैं, जिससे जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार शाम भी यही हुआ। शाम होते ही लखनऊ बाईपास पर जाम जैसी स्थिति बनने लगी। वाहन रेंगते नजर आए। हालांकि, कुछ ही देर में यातायात की स्थिति खुद ब खुद सामान्य हो गई। शाम छह से सात बजे तक जाम की वजह से वाहन रेंगते हुए गुजरे। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि औद्योगिक एरिया की फैक्ट्रियों में छुट्टी होने के कारण मजदूर छूटते हैं, जिससे बाईपास पर कुछ समय ...