सुल्तानपुर, मार्च 2 -- गोसाईंगंज,संवाददाता लखनऊ-बलिया राजमार्ग की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। गोसाईंगंज से मोतिगरपुर तक सड़क किनारे झाड़ियों ने लगभग एक मीटर तक सड़क को घेर लिया है। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। स्थानीय लोग और राहगीर लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी मामले से अनजान बने हुए हैं। लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। झाड़ियों के बढ़ने से सड़क संकरी हो गई है, जिससे वाहन चालकों को मोड़ या ओवरटेक करते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि झाड़ियों के कारण सड़क का दृश्य स्पष्ट नहीं रहता। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हु...