गाज़ियाबाद, सितम्बर 25 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। हिंडन एयरपोर्ट से जल्द लखनऊ और प्रयागराज की उड़ानें शुरू होंगी। मंगलवार को सफदरजंग स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के कार्यालय राजीव गांधी भवन में हुई बैठक में एयरलाइंस कंपनियों से दीवाली से पहले इन दोनों शहरों के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। गाजियाबाद के सांसद एवं हिंडन सिविल टर्मिनल विमानपत्तन सलाहकार समिति के अध्यक्ष अतुल गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। एएआई के ऑपरेशन हेड शरद कुमार ने सबसे पहले इस साल हिंडन से व्यावसायिक उड़ानों की शुरुआत और इंफ्रास्ट्रक्चर व यात्री सुविधाओं में हुई बढ़ोत्तरी के बारे में जानकारी दी। सांसद ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट एनसीआर के यात्रियों पसंद बन चुका है। उन्होंने लखनऊ और प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया। शरद कुमार ने सभी विमान...