लखनऊ, जून 13 -- एसजीपीजीआई लखनऊ प्रशासन 1479 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह से आवेदन शुरू हो जाएंगे। सभी पदों के लिए भर्ती कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए होगी। इसका पाठ्यक्रम भी पीजीआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा लखनऊ के साथ ही देश के चुनिंदा शहरों में होगी। सबसे ज्यादा 1200 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती होगी। इससे पीजीआई में मरीजों की देखभाल की व्यवस्था और बेहतर होगी। कई नए विभाग खोले जा रहे हैं, जिनमें नर्सों की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों को कहना है कि नर्सों की भर्ती से संस्थान को आगे बढ़ाने में खासी मदद मिलेगी। गंभीर मरीजों की देखभाल बेहतर होगी, जिससे मृत्युदर में भी कमी आएगी। ओटी असिस्टेंट व वार्ड अटेंडट भर्ती किए जाएंगे पीजीआई में मरीजों को और अच्छा इला...