मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- मुरादाबाद। सोनकपुर स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर सीनियर बालक प्रदेश स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके तीसरे दिन भी लीग मैच आयोजित किए गए। प्रतियोगिता का पहला मैच लखनऊ व बस्ती मंडल के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती ने 34- 14 के स्कोर से बस्ती को हराया। वहीं दूसरा मैच देवीपाटन व लखनऊ के बीच गया, जिसमें लखनऊ ने 27- 13 के स्कोर से देवीपाटन को मात दी। प्रतियोगिता का तीसरा मैच अलीगढ़ व मेरठ के बीच खेला गया, जिसमें मेरठ ने 30- 19 के स्कोर से अलीगढ़ को हराया। तीसरे दिन लीग मैच के बाद दोपहर बाद क्वाटर फाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसने पहला क्वाटर फाइनल मैच लखनऊ व अयोध्या के बीच, दूसरा मैच गोरखपुर व मुरादाबाद के बीच, तीसरा मैच बनारस व बस्ती व अंतिम मैच आजमगढ़ व मेरठ के बीच खेला जा...