हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 मौलाना सलीम जाफरी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट 0 आज सैफई हॉस्टल व करमपुर गाजीपुर के बीच होगा मुकाबला फोटो नंबर 18- लखनऊ और चंडीगढ़ की टीमों के बीच होता मुकाबला। मौदहा, संवाददाता। नगर के रहमानियां ग्राउंड में मौलाना सलीम जाफरी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी मौलाना खान ने किया। उद्घाटन मैच लखनऊ व चंडीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने चंडीगढ़ पर एकतरफा जीत हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि प्रतिवर्ष रहमानियां ग्राउंड में मौलाना सलीम जाफरी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट होता है। रविवार को साई हॉस्टल लखनऊ व विजय ग्रुप हॉकी एकेडमी चंडीगढ़ के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। इस मैच का शुभारंभ समाजसेवी मौलाना खान ने दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय के साथ हुआ। जिसमें मैच के पहले पांच मिनट में ही लखनऊ हॉस्टल के मोहम्मद इदर...