बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक खीरीघाट टीचर्स कालोनी में जिलाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ सत्यप्रकाश मौर्य ने किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा व मंत्री ध्रुवनारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 21 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, पदोन्नति की धारा 12 और कार्यवाहक प्रधानाचार्य को वेतन सुरक्षा देने की धारा 18 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में समाप्त कर दिया गया है। इसे पुनर्स्थापित करने के लिए लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित एक दिवसीय धरने में जिले से सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...