बरेली, जुलाई 17 -- फतेहगंज पूर्वी। लखनऊ-हाईवे पर गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब पेट्रोल पंप के सामने मुजफ्फरनगर से प्लाई भरकर बंगाल की तरफ जा रहा एक ट्रक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक कार से टकराने के बाद सड़क पर पलट गया। ट्रक में बैठे चालक नदीम और क्लीनर सावेज निवासी मुजफ्फरनगर के हल्की चोटें आईं थीं। ट्रक रोड पर पलटने के कारण बरेली से शाहजहांपुर की तरफ जाने वाली सड़क बंद हो गई थी। जिसके कारण जाम लगने लगा था सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों को एक ही साइड से निकलवाया। वहीं छतिग्रस्त कार में बरेली के ग्रीन पार्क के रहने वाले यश कुमार जो कि फतेहगंज ही जा रहे थे। उनकी कार में टक्कर मारने के बाद आगे जाकर ट्रक सड़क पर ही पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें भरे प्लाई के बोर्ड सड़क पर फैल गए। पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को सीध...