शाहजहांपुर, फरवरी 26 -- रोजा, संवाददाता। लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन से शाम को मवेशी टकरा गया। जिसके बाद कुछ देर के लिए डाउन लाइन पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक को साफ किया। जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस से रोजा स्टेशन के आगे एक मवेशी टकरा गया। चालक ने कुछ दूरी पर ट्रेन को रोककर चेक किया। कंट्रोल को सूचना दी। जिसके बाद चालक ट्रेन को लेकर आगे के लिए रवाना हो गया। इसी बीच ट्रैक क्लियर नहीं मिलने पर वाराणसी एक्सप्रेस रोजा में आकर रुक गई। रेल कर्मचारियों ने मौके पर जाकर ट्रैक को साफ किया। ट्रैक क्लियर होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...