लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता जलकल विभाग को उनके पानी साफ करने वाले दो बड़े प्लांट ऐशबाग और कठौता के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं। यह सर्टिफिकेट बताते हैं कि शहर के लोगों को साफ पानी मिल रहा है और आगे भी अच्छी गुणवत्ता का पानी मिलेगा। जब किसी संस्था को आईएसओ का सर्टिफिकेट मिलता है, तो इसका मतलब होता है कि वह संस्था दुनिया के तय किए गए अच्छे मानकों पर काम कर रही है। ऐशबाग और कठौता के प्लांट्स को तीन-तीन सर्टिफिकेट लखनऊ में दो बड़े पानी साफ करने वाले प्लांट हैं। एक ऐशबाग में और दूसरा कठौता में। ऐशबाग का प्लांट रोज़ करीब 200 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) पानी साफ करता है और कठौता का प्लांट रोज़ 80 एमएलडी पानी साफ करता है। इन दोनों प्लांट्स को तीन खास तरह के आईएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं। अधिशासी अभियंता सचिन सिंह य...