लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ जंक्शन पर रेल नीर और कोल्ड ड्रिंक्स आदि को लेकर ओवरचार्जिंग की लगातार शिकायत मिल ही रही है। अब शौचालय को लेकर भी ओवरचार्जिंग की जा रही है। इसकी शिकायत एक यात्री ने रेलवे से की है। यात्री ने शिकायत में बताया कि लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शौचालय के लिए अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। यहां रेट लिस्ट पर पांच रुपये लिखा है, जबकि शौचालय का संचालन कर रहे लोग प्रति व्यक्ति 10 से 20 रुपये वसूल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी में जब यह हो रहा है तो अन्य स्टेशनों का क्या हाल होगा। इससे पहले भी लखनऊ जंक्शन पर रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 की बजाय 20 रुपये में और कोल्ड ड्रिंक की आधा लीटर की बोतल 40 की बजाय 50 रुपये में बेचे जाने की शिकायत यात्री कर चुके हैं। इसके अलावा रिटयारिंग रूम में चाय पर ओवरचार्जिंग का मुद्दा भी रेलवे के एक...