लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर ऑटो चालकों ने आरपीएफ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया है। शाही टेम्पो ऑटो टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन करने के दौरान ऑटो चालकों ने कहा कि कैबवे पर पार्किंग टिकट होने के बावजूद आरपीएफ कार्रवाई कर रही है। पटरी पार करने व अवैध वेंडिंग की धाराओं में उनका चालान कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिना वजह परेशान किए जाने की शिकायत वह लोग आरपीएफ कमांडेंट से करेंगे। डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा जाएगा। प्रदर्शन के दौरान चालकों ने कहा कि लखनऊ जंक्शन पर खुलेआम अवैध वेंडरिंग हो रही है। स्टेशन परिसर में ठेले, खोमचे लगाए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे पान-मसाले की दुकानें लग ...