लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ जंक्शन के कैब वे संचालक की मनमानी से आए दिन यात्रियों को परेशानी हो रही है। ताजा मामला वाहन खड़े किए बिना ही पार्किंग शुल्क वसूली का है। यात्री ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय सहित डीजीपी तक की है। डी शशांक नामक यात्री ने डीजीपी, रेल मंत्रालय, आरपीएफ को एक्स पर की शिकायत में पार्किंग शुल्क के नाम पर काटी गई रसीद की फोटो पोस्ट की है। कहा कि लखनऊ जंक्शन पर दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म पर चौपहिया वाहन के पहुंचने की सुविधा है। लेकिन, अवैध वसूली से यहां पर बिना वाहन खड़ा किए ही 60 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। पार्किंग वाले की इस मनमानी से रेलवे प्रशासन बेखबर बना हुआ है। सोमवार को दिल्ली से तेजस से आए एक यात्री उत्कर्ष दीक्षित ने ज्यादा शुल्क लेने और विरोध करने पर ...