रामपुर, फरवरी 16 -- खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन की ओर से एस्ट्रोटर्फ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सिंगनखेड़ा में आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच लखनऊ छात्रावास बनाम झाँसी छात्रावास के बीच खेला गया। मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ छात्रावास की टीम ने झॉसी छात्रावास की टीम को 5-2 से हराकर फाइनल मुकाबले में जीत हसिल की। प्रतियोगिता में 10 हॉकी टीमों सहित 10 निर्णायकों ने प्रतिभाग किया। ओपन स्टेट आमंत्रण पुरूष हॉकी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी सन्तोष कुमार ने अतिथियों को बुकें देकर उनका स्वागत एवं अभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पू. क्रीड़ा अधिकारी परमजीत सिंह, हॉकी ओलम्पियन आरएस रावत, ग्राम पंचायत अधिकारी मो...