लखनऊ, नवम्बर 29 -- स्थापना दिवस -29 नवंबर 1921 को हुई थी जून की स्थापना -2.28 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ था चिड़ियाघर लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान 104वें स्थापना दिवस समारोह में उसके एतिहासिक महत्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व आईएफएस अधिकारी सीपी गोयल ने सारस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यहां 150 से ज्यादा बाड़े में 103 पशु पक्षियों की प्रजाति है। खास बात यह है कि यहां पर निम्न और मध्य वर्ग के लोगों के लिए सस्ता मनोरंजन स्थल हैं। जू निदेशक डॉ. अदिति शर्मा ने बताया कि प्राणि उद्यानों में तैनात रहे भूतपूर्व निदेशकों और भूतपूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षकों की लिखी किताब 'संरक्षण का इतिहास' विमोचन करके उनको सम्मानित किया गया। प्रधान मुख्य संरक्षक प्रभाकर ने वन्य जीव के इतिहास पर चर्चा की। प्रधान मुख्य...