लखनऊ, मई 19 -- 998 से ज्यादा पशु-पक्षी जांच में स्वस्थ्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से होगी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए बीते एक सप्ताह से बंद लखनऊ चिड़ियाघर 21 मई से खोलने की तैयारी है। प्राणी उद्यान बर्ड फ्लू के खतरे से बाहर बताया जा रहा है। ऐसे में जू में 998 पशु-पक्षियों और जानवरों की जांच हुई, जिसमें सभी जांच में स्वस्थ पाए गए, कोई भी पशु-पक्षी या जानवर बीमार नहीं मिले। इस स्थिति को देखते हुए जू प्रशासन 20 मई की शाम से ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू करते हुए 21 मई से चिड़ियाघर खोलने जा रहा है। प्राणी उद्यान के निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि गोरखपुर और कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की आंशका को देखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर को 14 से 20 मई तक बंद कर दिया गया था। इस दौरान चिड़ियाघर परिसर और बाड़े की साफ-सफाई, जानवरों की जां...