हरदोई, अप्रैल 19 -- हरदोई। बीच सड़क पर पुलिस कर्मियों को धमकाने के आरोप में नामजद सपा नेता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस का कहना है कि सपा नेता हरदोई छोड़कर लखनऊ चले गए हैं। गिरफ्तारी के लिए टीम लखनऊ भेजी गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि आरोपित सपा नेता रामज्ञान गुप्ता व उनके अन्य साथियों ने ट्रैफिक विभाग में तैनात पुलिस लाइन के सिपाही गुरुदयाल सैनी से अभद्रता की थी। इसके अलावा एक बिना नंबर प्लेट के ई-रिक्शा को छोड़ने के लिए अवैध तरीके से दबाव डाला। न छोड़ने पर धमकी दी कि उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा। कोतवाली शहर में सपा नेता समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर उनके मोबाइल को भी सर्विलांस पर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...