प्रयागराज, अप्रैल 20 -- साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं। कर्नलगंज थाने में एक पीड़ित ने लखनऊ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर साइबर ठगी होने की एफआईआर दर्ज करवाई है। रायबरेली के रसूलपुर गुंडा निवासी संजय कुमार वर्तमान में प्रयागराज के कर्नलगंज में रहते हैं। संजय कुमार के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को लखनऊ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। इसके बाद संजय कुमार को उनकी आपत्तिजनक वीडियो-फोटो होने की बात कहकर डराया। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी से भयभीत होकर संजय ने यूपीआई के माध्यम से 33999 रुपये भेज दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...