लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता स्वच्छता, हरित विकास और सतत शहरी प्रबंधन में नवाचार प्रयासों के चलते लखनऊ को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार और अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव को मलेशिया में 10-15 अगस्त तक होने वाले एशियन गवर्नर्स एंड मेयर फोरम में 'नॉलेज सिटी श्रेणी में आमंत्रित किया गया है। देश से इंदौर, लखनऊ, पणजी, सूरत, शिमला और कोयम्बटूर जैसे चुनिंदा शहर इसमें भाग लेंगे। लखनऊ अपनी विरासत, कचरा निस्तारण, शिवरी सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, बायो-सीएनजी परियोजना, प्लास्टिक कचरे के पुनः उपयोग और नागरिक सहभागिता आधारित स्वच्छता अभियानों का अनुभव साझा करेगा। महापौर ने इसे लखनऊवासियों के गर्व का क्षण बताते हुए विश्वास जताया कि यह मॉडल अन्य देशों के लिए प्रेरणादायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्त...