महोबा, नवम्बर 20 -- चरखारी, संवाददाता। 81 वें अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शानदार रहा। प्रदेश की राजधानी और देश की राजधानी के बीच हुए मुकाबले में पेनाल्टी शूट का सहारा लेना पड़ा जिसमें दिल्ली ने 4-2 से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी रही। बुधवार को डाक बंगला मैदान में दिल्ली और लखनऊ के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। मप्र की पूर्व मंत्री ललिता यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदर खेल दिखाकर बढ़त बनाने का प्रयास किया। लखनऊ के मोहम्मद फैज ने शुरुआती चरण में गोलकर टीम को बढ़त दिला दी। बाद में दिल्ली ने कई हमले किए। पहले हाफ में दिल्ली पिछड़ रही थी। दूसरे हाफ में दिल्ली के सागर यादव ने पेलाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर को ब...