हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 बनारस के अरबाज खान चुने गए मैन ऑफ दी मैच फोटो- 33- सेमीफाइनल खेलती बनारस व लखनऊ की टीमें। मौदहा, संवाददाता। मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट में बुधवार को दूसरे लीग का पहला नाकआउट मुकाबला विवेक एकेडमी बनारस और स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें बनारस ने लखनऊ को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व प्रधान मुनीर खान उर्फ गुड्डू ने खेल के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रगान पढ़कर मुकाबले को शुरू कराया। जिसमे मैंच के शुरुआत में ही बनारस की टीम ने अपने पहले क्वार्टर के तीसरे व पांचवें मिनट में दो फील्ड गोल कर मैच का रूख अपने तरफ मोड़ लिया। इसके बाद स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीम अंत तक भिड़ती रही लेकिन कोई भी गोल करने में नाकाम रही...