कानपुर, मई 25 -- कानपुर। डॉ. गौरहरि सिंघानिया स्मारक स्टेट वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट स्पार्क ट्रॉफी का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें कानपुर रेड टीम ने लखनऊ को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। कमला क्लब मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 128 रन बनाए। टीम की ओर से प्रियांशी यादव ने 36 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्चना देवी, सोती ठाकुर व सिद्धि सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में कानपुर रेड ने चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। टीम की ओर से बबीता यादव ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में काजल टम्टा ने दो विकेट लिए। मैच के अंत में अर्चना देवी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार बबीता यादव को, सर्वश्...