लखनऊ, जुलाई 22 -- नगर निगम लखनऊ के कैंप कार्यालय में मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ बैठक की। बैठक में स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान मिलने पर कर्मचारियों की सराहना की गई। महापौर ने कहा कि लखनऊ को यह गौरव महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित होकर प्राप्त हुआ है, जो सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और संगठनों की साझा मेहनत का परिणाम है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए संकल्प लिया कि अगली बार लखनऊ को नंबर-1 स्वच्छ शहर बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा एक वृहद जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाएगा।बैठक में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनन्द वर्मा और महामंत्री शमील एखलाक ने महापौर को 30 सूत्रीय लंबित मांग-पत्र सौंपा। इसमें सफाई, उद्यान, अभियंत्रण, मार्ग प्रकाश, कैटल कैचिंग, ...