लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के शीर्ष वरीय दिव्यांश श्रीवास्तव ने यूपी स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया। यूथ ब्वायज अंडर-19 बालक वर्ग में लखनऊ के लक्ष्य कुमार ने बेहतरीन खेल दिखाने के साथ क्वार्टर फाइलन में प्रवेश किया। सब जूनियर बालिका अंडर-15 एकल के क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की स्वास्ति चंद्रा ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। होप गर्ल्स अंडर-11 के बालिका एकल में लखनऊ की आद्या गोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंट्रीग्रल यूनिवर्सिटी में खेले जा रहे टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में दिव्यांश श्रीवास्तव ने शानदार खेल दिखाया। मैच के दौरान उन्होंने बेहतरीन रिटर्न के साथ ही स्पिन और शानदार ब्...