लखनऊ, अगस्त 4 -- तीसरी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लखनऊ के दिव्यांश श्रीवास्तव और लक्ष्य कुमार ने खिताबी जीत दर्ज की। दिव्यांश ने पुरुष एकल और लक्ष्य ने कैडेट बालक एकल में खिताब पर कब्जा किया। बरेली में आयोजित की गई प्रतियोगिता में रविवार को सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय दिव्यांश श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के सार्थक मिश्रा को 12-10, 11-7, 8-11, 6-11, 13-11 से हराया। कैडेट बालक फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने लखनऊ के शीर्ष वरीयता प्राप्त शौर्य गोयल को 12-10, 11-5, 4-11, 11-7 से पराजित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...