लखनऊ, सितम्बर 16 -- फोटो-- जूडो में मुकाबले जीतने के बाद पदक साथ खिलाड़ी। विद्यालयीय जूडो लखनऊ, संवाददाता। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मोती नगर और सरस्वती कन्या इंटर कॉलज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 69वीं मंडलयीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। हजरतगंज स्थित इंडियन पैरा जूडो अकादमी में आयोजित की गई प्रतियोगिता में मेजबान लखनऊ के बालकों और बालिकाओं धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। परिणाम बालक वर्ग-अंडर-14 आयु वर्ग 30 किग्रा से कम भार वर्ग-प्रथम- अदनान खान (लखनऊ), द्वितीय- शिवांश (उन्नाव) 35 किग्रा से कम भार वर्ग - प्रथम- करन कश्यप (हरदोई), द्वितीय- हरि ओम अवस्थी (लखनऊ) 40 किग्रा से कम भार वर्ग - प्रथम- अभिषेक कश्यप (सीतापुर), द्वितीय- स्वास्तिक (लखनऊ) 45 किग्रा से कम...