लखीमपुरखीरी, फरवरी 6 -- गोला गोकर्णनाथ। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथिक फिजिशियन एससीआर के अध्यक्ष डॉ. ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि सेन्टर फॉर एडवांश स्टडी इन होम्योपैथिक लखनऊ एवं आईआईएचपी के संयुक्त तत्वावधान में 2 मार्च को लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा। इसे लेकर यहां बैठक हुई। मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले होम्योपैथिक चिकित्सा शिक्षा के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र मेंडल और मेडिकल एक्यूप्मेण्ट से सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में प्रान्तीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उप्र में कार्यरत अपने-अपने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में सबसे अधिक मरीजों की सेवा करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभावान चिकित्साधिकारी को सर्वोच्च होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा सम्मान से अलंकृत किया जायेगा।...